आपका स्वागत "एक्टिवे लाइफ" परिवार में..........

आपका एक्टिवे लाइफ में स्वागत है

* आपका एक्टिवे लाइफ में स्वागत है * "वन्दे मातरम्" आपके सुझाव और संदेश मुझे प्रोत्साहित करते है! आप अपना सुझाव या टिप्पणि दे!* मित्रो...गौ माता की करूँ पुकार सुनिए और कम से कम 20 लोगो तक यह करूँ पुकार पहुँचाईए* गौ ह्त्या के चंद कारण और हमारे जीवन में भूमिका....

बुधवार, मई 31

Santosh Rajpurohit Ki Shadi Ke card me PM Modi ka Sandesh

राजपुरोहित समाज में ऐसा पहली बार हुआ है  शादी का ऐसा इंविटेशन कार्ड, आज तक नहीं देखा होगा आपने  

बच्‍चों की शादी के लिए माता-पिता अपने जीवन की सारी पूंजी तक न्यौछावर कर देते हैं. एक से बढ़कर एक खाने की आइटम, शादी की सजावट, गहने-कपड़े और खासकर शादी का निमंत्रण. हर कोई चाहता है कि उसकी शादी का निमंत्रण पत्र कुछ खास हो, कुछ अलग हो ऐसा ही अनोखा और जरा हटकर शादी का कार्ड छपवाया है सन्तोष राजपुरोहित ने 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अपने देश की जनता से यही उम्मीद करते हैं कि वो ज्यादा से ज्यादा सरकार की प्रगतीशील योजनाओं में अपना योगदान दें. यही वजह है कि
          राजस्थान के जोधपुर जिले के मेघलासिया गाँव में सुगना फाउंडेशन मेघलासिया की अध्यक्षा सन्तोष (जयश्री) राजपुरोहित सुपुत्री श्री बिरम सिंह ने स्वच्छता अपनाने का संदेश अपने प्रियजनों तक पहुंचाने के लिए अपनी शादी के निमंत्रण पत्र का सहारा लिया।

             इस निमंत्रण पत्र की खूबी यह भी है कि इसमें वैवाहिक कार्यक्रमों के अलावा स्वच्छ भारत का संदेश दिया है जिससे समाज को जगाने की कोशिश की गई. इस निमंत्रण पत्र में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के 
2 अक्टूबर 2014 को, स्वच्छ भारत मिशन को राष्ट्रीय आंदोलन के रूप में देश भर में और पूरे देश में शुरू किया गया था।  प्रधानमंत्री मोदी इस जन आंदोलन में अग्रणी रहे हैं और उन्होंने स्वच्छ और स्वच्छ भारत के गांधी के सपने को पूरा करने के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया है।

सुगना फाउंडेशन के संयोजक डाॅ मदन प्रताप सिंह राजपुरोहित ने बताया कि फाउंडेशन समय समय पर स्वच्छ भारत अभियान चलाता रहेता हैं 2 अक्टूबर 2016 को महात्मा गाँधी के जन्मदिवस आगरा के आवाज विकास काॅलोनी, सेक्टर 7 में एक दिवसीय विशाल प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के स्वच्छ भारत मिशन के तहत एक जागरूकता कार्यक्रम रखा गया था ओर आगे भी इस कार्यक्रम करते रहेंगे ।

  प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 2 अक्टूबर 2014 को कहा था स्वच्छ भारत मिशन भारत की सबसे बड़ी श्रद्धांजलि होगी, भारत 2019 में अपनी 150 जयंती पर महात्मा गांधी को भुगतान कर सकता है। 

               अब बारी है बारातियों के स्वागत की
            शादी में विशेष होगा बारातीयों स्वागत 

सुगना फाउंडेशन के मीडिया प्रभारी एस एस राजपुरोहित ने बताया कि सन्तोष राजपुरोहित की शादी 2 जून 2017 को मेघलासिया जोधपुर में होंगी। ओर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को ध्यान में रखकर यह स्वागत कार्यक्रम रखा गया है जिसमें बारात में आए सभी मेहमानों के स्वागत में एक्यप्रेशर योगा सीट दी जाएगी जिसके उपयोग से स्वस्थ रहें तथा उसका उपयोग करके भी दिखाया जाएगा ।

स्वच्छ भारत की इस मुहिम के लिए सुगना फाउंडेशन की पुरी टीम को बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएँ ....


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

लिखिए अपनी भाषा में

सवाई सिंह को ब्लॉग श्री का खिताब मिला साहित्य शारदा मंच (उतराखंड से )